फरीदाबाद, नवम्बर 21 -- फरीदाबाद। सेक्टर-16ए स्थित बीडीपीओ कार्यालय में नागरिकों को उनकी निष्क्रिय बैंक खातों की अदावा राशि के बारे में जानकारी देने के लिए जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम केनरा बैंक के जिला अग्रणी कार्यालय द्वारा अनक्लेम्ड फाइनेंशियल एसेट सेटलमेंट ड्राइव के अंतर्गत किया गया। बैंक अधिकारियों ने बताया कि जिले में 2.68 लाख निष्क्रिय खाते और लगभग 145 करोड़ रुपये की अदावा राशि पड़ी है। शिविर में लोगों को दावा प्रक्रिया, जरूरी दस्तावेज और खाते पुनः सक्रिय करने में मदद दी गई। लगभग 100 खाताधारकों ने भाग लिया और अब तक 109 खातों की 25 लाख रुपये की राशि वापस दिलाई जा चुकी है। ---- हथीन में सीमांकन और अतिक्रमण हटाने के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त पलवल। हथीन एसडीएम बलीना ने खसरा सीमांकन और अवैध निर्माण हटाने के दौरान कान...