लखनऊ, जनवरी 23 -- लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। राष्ट्रीय आयुष मिशन परियोजना से निष्कासित संविदाकर्मी शशांक तिवारी ने आईजीआरएस पोर्टल में सेंधमारी कर दी। उन्होंने शासकीय लॉगिन आईडी हासिल कर पोर्टल पर भ्रामक प्रविष्टि गलत तथ्यों के साथ अपलोड कर दी। फर्जीवाड़ा कर तमाम शिकायतों का निस्तारण कर दिया। परियोजना के राज्य कार्यक्रम प्रबंधक अरविंद ने वजीरगंज कोतवाली में संविदाकर्मी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। इंस्पेक्टर वजीरगंज राजेश कुमार त्रिपाठी के मुताबिक शशांक तिवारी राष्ट्रीय आयुष मिशन परियोजना के तहत संविदा पर एचएमआईएस के पद पर काम करता था। उसका कार्य आईजीआरएस पोर्टल और केंद्र सरकार की सूचनाओं का संकलन करना था। कार्य के प्रति लापरवाही बरतने, अधिकारियों को गलत सूचनाएं देने और आयुष मंत्रालय व अपने कार्यों को ठीक से न करने तमाम शिकायतों के कारण उस...