देहरादून, अगस्त 21 -- शिक्षा विभाग के शासकीय परिसरों में धरना-प्रदर्शन पर रोक शिक्षा निदेशालय में धरना-प्रदर्शन पर रोक के बाद अब शिक्षा महानिदेशक के आदेश विभाग के सभी शासकीय परिसरों में धरना-प्रदर्शन पर रोक लगा दी है। इसके दायरे में सरकारी स्कूल भी आएंगे। विभाग ने ताजा आदेश को लेकर चॉकडाउन हड़ताल कर रहे शिक्षकों को चेतावनी जारी की है। निष्कासित शिक्षकों ने संगठन से मांग लिया जवाब राजकीय शिक्षक संघ से निष्कासन को लेकर भर्ती समर्थक शिक्षक भड़क गए हैं। टिहरी के राइका रानीचौरी में प्रवक्ता मुकेश बहुगुणा ने प्रदेश महामंत्री को पत्र भेजकर पूछा है कि बिना उनका पक्ष जाने कैसे उन्हें निष्कासित किया गया, जबकि हड़ताल शुरू होने से पहले ही उन्होंने कोर्ट के आदेशों का हवाला देते हुए खुद को आंदोलन से अलग करने की सूचना शाखा अध्यक्ष और महामंत्री को दे दी ...