बलरामपुर, नवम्बर 14 -- बलरामपुर संवाददाता। आउटसोर्सिंग कंपनी के मनमाने रवैए से नाराज बिजली कर्मचारी शुक्रवार को कामकाज ठप कर अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर धरने पर बैठ गए। दिनभर कर्मचारी हक की आवाज बुलंद करते रहे। कर्मचारियों ने कहा कि कंपनी के अधिकारी निकालने व मानदेय में कटौती कर रहे हैं। यह मनमानी किसी तरह से नहीं चलेगी। सुरक्षा की गारंटी संग पूरा मानदेय न देने पर वे लोग पूरी तरह से हड़ताल करेंगे। हालांकि पहले ही दिन कई जगह लाइन फाल्ट होने से अधिकारी परेशान हुए। उपभोक्ता भी दौड़ लगाते रहे। उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन निविदा संविदा कर्मचारी संघ में शुक्रवार को एक दिवसीय ध्यान आकर्षण कार्यक्रम आयोजित किया। विद्युत वितरण मंडल आउटसोर्स कर्मचारी ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया ।संघ के जिलाध्यक्ष सौरभ श्रीवास्तव ने बताया कि उत्तर प्रदेश पा...