वाराणसी, जुलाई 4 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। निष्कासन के विरोध में शुक्रवार को बीएचयू के छात्र प्रशांत गिरि ने केंद्रीय कार्यालय पर शुक्रवार को धरना शुरू कर दिया। बीपीएड के सत्र 2024-25 के छात्र प्रशांत ने बताया कि सर सुंदरलाल अस्पताल में 21 सितंबर 2023 को हुई मारपीट में उसकी गलत पहचान कर उसके खिलाफ कार्रवाई की गई है। निष्कासन निरस्त कर परीक्षा में बैठने की अनुमति मांगी है। जंसा स्थित तेंदुई के रहने वाले छात्र प्रशांत ने बताया कि अस्पताल में मारपीट की घटना में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर छात्रों की पहचान की गई। फुटेज से उसकी गलत पहचान कर ली गई जबकि घटना में उसकी कोई भूमिका नहीं थी। छात्र ने बताया कि प्रकरण में दर्ज कराई गई एफआईआर से भी पुलिस ने जांच के बाद उसका नाम हटा दिया है। इस आधार पर उसका निष्कासन स्वत: रद्द हो जाना चाहिए था। छात्र न...