अररिया, अक्टूबर 12 -- रेणु साहित्य मंच परिसर भरगामा में लोकनायक की मनाई गयी जयंती भरगामा। निज संवाददाता रेणु साहित्य मंच परिसर भरगामा में फ्रेंड्स ऑफ आनंद के तत्वावधान में आयोजित लोकनायक जयप्रकाश नारायण की 123 वीं जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई। समारोह का आगाज जेपी की तस्वीर पर पुष्पांजलि के पश्चात दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया । जिसकी अध्यक्षता जेपी विचार मंच एवं फ्रेंड्स ऑफ आनंद के प्रदेश अध्यक्ष अजय भारती अकेला ने की। अपने अध्यक्षीय भाषण में अजय भारती अकेला ने कहा कि जेपी एक व्यक्ति का नाम नहीं, एक विचारधारा का नाम है। वे संपूर्ण क्रांति के प्रणेता व स्वतंत्रता संग्राम के बहादुर सेनापति थे। पूर्व जिला पार्षद सत्यनारायण यादव ने बताया कि जेपी निष्काम कर्मयोगी और भारतीय लोकतंत्र के महानायक थे। वे नैतिक मूल्यों के आधार पर समता मूलक समाज का नि...