लोहरदगा, जून 11 -- सेन्हा, प्रतिनिधि।लोहरदगा सेन्हा प्रखंड क्षेत्र के झलजमीरा पंचायत स्थित प्रोजेक्ट हाई स्कूल गगेया के छात्र-छात्राओं द्वारा निषेध मादक पदार्थ और नशामुक्ति के खिलाफ प्रभातफेरी निकाल कर ग्रामीणों को जागरूक किया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं और शिक्षक-शिक्षिकाओं ने हाथ में बैनर लेकर निषेध मादक पदार्थ और नशामुक्ति के विरुद्ध पंचायत क्षेत्र के विभिन्न गांवों में भ्रमण कर जागरूकता अभियान चलते हुए लोगों को नशा से दूर रहने का अपील की गयी। प्रधानाध्यपक बुधन राम ने हुए कहा कि आज के समय मे बच्चे, बुजुर्ग और नौजवान सभी नशे की गिरफ्त में हैं। स्वस्थ शरीर और मन के निर्माण के लिये सभी लोगों को नशे से दूर होना पड़ेगा। नशे का सेवन करने से शारीरिक, मानसिक के अलावे आर्थिक परेशानियां बढ़ती हैं। परिवार टूट रहे हैं। प्रभात फेरी सह जागरूकता कार्य...