मोतिहारी, जून 5 -- मोतिहारी , विधि संवाददाता । भारत सरकार के पूर्व मंत्री वर्तमान सांसद राधामोहन सिंह व भाजपा नेता चंद्रकिशोर मश्रि बुधवार को प्रभारी एसीजेएम पंचम शिखा शर्मा के न्यायालय में अपने अधिवक्ता के साथ उपस्थित हुए। जमानत अर्जी दाखिल कर जमानत की मांग की । जमानत अर्जी पर सुनवाई करने के बाद न्यायाधीश ने पांच सौ रुपए की अर्थ दण्ड जमा करने व 5000 रुपए का बंधपत्र दाखिल करने पर दोनों आरोपी की जमानत अर्जी स्वीकार की तथा रिहा किया है। मालूम हो कि प्रखण्ड विकास पदाधिकारी संग्रामपुर व थाना प्रभारी संग्रामपुर ने अनुमंडल पदाधिकारी अरेराज को 20 अप्रैल 1996 को आवेदन पत्र देते हुए कहा था कि लोकसभा चुनाव स्वच्छ व नष्पिक्ष सम्पन्न कराने को लेकर 21 मार्च 1996 को पुरे अनुमंडल में निषेधाज्ञा लागू किया गया था। इसी बीच 20 अप्रैल 19 96 को तत्कालीन भारती...