पलामू, मई 25 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन तथा झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के संयुक्त तत्वावधान में निषिद्ध मादक पदार्थों को रोकने व इसे लेकर जागरूकता कार्यक्रम चलने को लेकर मास्टर ट्रेनर के रूप में शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण पाने वालों में सर्वोदय प्लस-2 उच्च विद्यालय, सतबरवा के विज्ञान शिक्षक अभिषेक कुमार तिवारी, दिलीप प्रसाद, बलराम साह, दीपक कुमार, मंजू पांडे व जयप्रकाश राम तथा पदाधिकारी समूह के जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक तथा एडीपीओ को ट्रेनिंग दी गई। अभिषेक कुमार तिवारी ने बताया कि जिले के सभी माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों के बीच निषिद्ध मादक पदार्थों के दुरुपयोग रोकने तथा जागरूकता को लेकर 12 जून को प्रत्येक विद्यालय के दो-दो प्रहरी क्लब के शिक्षकों को जिला स...