पटना, जून 14 -- निषाद समाज को आबादी के अनुपात में राजनीतिक भागीदारी मिले। ये बातें बिहार निषाद संघ के प्रदेश अध्यक्ष हरेन्द्र प्रसाद निषाद ने कहीं। बिहार निषाद संघ ने रवीन्द्र भवन में शनिवार को राज्य स्तरीय निषाद जागरूकता महासम्मेलन किया। जिसमें राज्यभर से बड़ी संख्या में निषाद समाज की लोग पहुंचे। अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष हरेन्द्र प्रसाद निषाद ने की। मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष लालबहादुर बिंद ने कहा निषाद की सभी उपजातियों को अनुसूचित जाति शामिल करने के लिए बिहार निषाद संघ जोरदार पहल शुरू की है। बंगाल और दिल्ली में मल्लाह अनुसूचित का लाभ ले रहे हैं तो बिहार के मल्लाह इससे क्यों वंचित हैं? प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष जलेश्वर सहनी और डॉ. सतीश कुमार बिंद और रामजी चौधरी ने निषाद के आर्थिक, सामाजिक, सांस्कृतिक और शैक्षणिक विकास पर निषाद समाज को ज्याद...