लखनऊ, अगस्त 20 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता भारतीय ओबीसी महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौ. लौटनराम निषाद ने कहा कि निषाद पार्टी, सुभासपा और अपना दल(एस) निषाद, राजभर व कुर्मी समाज के राजनीतिक दल नहीं, बल्कि संजय निषाद एन्ड फैमिली, ओमप्रकाश राजभर एन्ड सन्स और अपना दल(एस) अनुप्रिया पटेल एन्ड हसबैंड की प्रा. लि. सौदेबाज कंपनी हैं। उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति के मुद्दे पर संजय निषाद और ओमप्रकाश राजभर झूठा सपना दिखाकर बेवकूफ बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि ओमप्रकाश राजभर और संजय निषाद की राजनीतिक सौदेबाजी के कारण निषाद, मल्लाह, केवट, बिन्द, मांझी, गोड़िया, रायकवार, बाथम, तुरहा, कश्यप, कहार, भर, राजभर, कुम्हार, प्रजापति के आरक्षण मुद्दे को कुंद करा दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...