गोरखपुर, नवम्बर 30 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। निषाद पार्टी के फंड से जुड़ी जालसाजी का मामला सामने आया है। इस मामले में शाहपुर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रदेश सरकार में मंत्री डॉ. संजय निषाद के पुत्र डॉ. अमित कुमार निषाद ने इस संबंध में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि उनके मोबाइल नंबर का दुरुपयोग कर किसी ने अपने बैंक खाते को लिंक कर लिया है। इसके चलते पार्टी समर्थकों द्वारा भेजा जाने वाला फंड गलत खाते में जा रहा है। प्रार्थना पत्र को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने जांच क्राइम ब्रांच को सौंप दी थी। अब जांच के बाद केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है। डॉ. अमित ने प्रार्थना पत्र में बताया कि वे लंबे समय से एयरटेल का नंबर इस्तेमाल कर रहे हैं। लेकिन, एक जालसाज ने उसी नंबर से गूगल पे पर खाता बनाकर अपनी बैंक डिटेल उसमें जोड़...