महाराजगंज, फरवरी 17 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद सोमवार को निषाद पार्टी के युवा प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश सचिव धर्मात्मा निषाद का शव नरकटहा गांव पहुंचा। शव घर पहुंचते ही हजारों की भीड़ एकत्र हो गई। परिजनों के चीख पुकार व पत्नी को बिखलता देख सभी की आंखें पसीज गईं। एफआईआर में कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद व उनके दोनों पुत्र ई. श्रवण निषाद व प्रवीण निषाद का नाम न होने और अज्ञात देख समर्थकों ने आक्रोश दिखाना शुरू किया, लेकिन कुछ लोगों के समझाने पर आक्रोशित लोग मान गए। उसके बाद परिजन शव को रोहिन नदी के अकटहवा घाट पर ले गए, जहां अंतिम संस्कार किया गया। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए संख्या में पुलिस व पीएसी के जवान व अफसर मौजूद रहे। निषाद पार्टी के युवा प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश सचिव धर्मात्मा निषाद ने रविवार...