संतकबीरनगर, नवम्बर 26 -- हिन्दुस्तान टीम, संतकबीरनगर। निषाद पार्टी के जिलाध्यक्ष के नाम से कार्यालय के पेशकार के खिलाफ प्रधानमंत्री से आन लाइन की गई शिकायत के मामले में कोतवाली खलीलाबाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया। पुलिस ने यह कार्रवाई निषाद पार्टी के जिलाध्यक्ष की तहरीर पर की है। कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के चकदही गांव के रहने वाले एवं निषाद पार्टी के जिलाध्यक्ष धमेंद्र निषाद पुत्र पूर्णमासी का आरोप है कि उनकी राजनीतिक क्षवि खराब करने के लिए किसी ने उनके नाम व मोबाइल नंबर का दुरुपयोग किया है। आरोप है कि कार्यालय में नियुक्त पेशकार राम आशीष यादव के खिलाफ भ्रष्ट्राचार एवं शोषण की झूठी शिकायत किसी अज्ञात व्यक्ति ने आईजीआरएस के माध्यम से 14 नवंबर को प्रधानमंत्री से की है। जबकि उक्त शिकायती पत्र से उनका कोई लेना -देना नहीं है। इसके ...