महाराजगंज, मई 13 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। जिला पंचायत सभागार में निषाद पार्टी की कार्यकर्ता बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष व पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य रविन्द्र मणि निषाद ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने जाति जनगणना में दर्ज कराने के प्रति समाज को जागरूक करने और पार्टी की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया। बैठक में 19 मई को होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों पर जोर दिया। विशिष्ट अतिथि सरवन निषाद और राष्ट्रीय महासचिव डॉ. अनिल कुमार निषाद ने एक नेता, एक झंडा और एक विचारधारा पर एकजुटता बनाए रखने का संदेश दिया। कार्यक्रम का संचालन आईटी जिलाध्यक्ष बंशीधर साहनी ने किया। बैठक में प्रदेश सचिव अटल निषाद, जिलाध्यक्ष रामनाथ निषाद, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष विंदा निषाद रामजीत निषाद, राकेश निषाद, पीतांबर...