मुजफ्फरपुर, जून 11 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) की मुजफ्फरपुर इकाई मंगलवार को निषाद आरक्षण की मांग को लेकर सड़क पर उतरी और प्रदर्शन किया। इस दौरान केन्द्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई। प्रदर्शन के दौरान वक्ताओं ने स्पष्ट कहा कि हम मांग करते हैं कि हमें भाषण नहीं, आरक्षण चाहिए। अब दिखावे और झांसे की राजनीति नहीं चलेगी। वीआईपी कार्यकर्ता खुदीराम बोस स्मारक स्थल से पैदल मार्च निकाल कर सरैयागंज टावर पहुंचा। वहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ रोष प्रकट करते हुए निषाद समाज के लिए आरक्षण की मांग की गई। प्रदर्शनकारियों ने मुजफ्फरपुर में भाजपा के मछुआरा सम्मेलन को चुनावी लाभ के लिए सुनियोजित छलावा बताया। वक्ताओं ने कहा कि हमारे सुप्रीमो मुकेश सहनी वीआईपी परिवार के साथ अपने समाज क...