नई दिल्ली, जुलाई 14 -- टीम इंडिया के ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर ने कहा है कि टीम निश्चित तौर पर लॉर्ड्स टेस्ट जीतने वाली है। भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैच की सीरीज का तीसरा मुकाबला ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान में हो रहा है। सोमवार को मैच का पांचवां यानी आखिरी दिन है। भारत को जीत के लिए सिर्फ 135 और रनों की दरकार है जबकि उसके पास 6 विकेट बचे हुए हैं। इंग्लैंड के कोच ब्रैंडन मैकुलम दम भर रहे कि उनके गेंदबाज सोमवार को खेल के पहले ही घंटे में भारतीय टीम को ऑलआउट कर देगी। वहीं, चौथे दिन के खेल के बाद वॉशिंगटन सुंदर ने कहा, 'निश्चित तौर पर इंडिया कल (सोमवार) जीतेगी और संभवतः पहले सत्र में ही।' लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। उसने पहली पारी में 387 रन बनाए थे। संयोग से भारत की भी पहली पारी ठीक 387 रन पर खत्...