जमुई, जून 23 -- खैरा, निज संवाददाता। खैरा प्रखंड के सिंगारपुर गांव की जन सुराज पार्टी की महिला मोर्चा का अध्यक्ष निशु कुमारी मनोनीत की गई । उनके घर पर अनिल साहू , संगठन जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार ,मनोज यादव , प्रखंड महासचिव गणेश राम, प्रखंड संयोजक आदि दर्जनों जन सुराज के कार्यकर्ता सम्मानित करने के लिए उनके घर पर पहुंचे। निशु कुमारी ने बताया कि प्रशांत किशोर जी की विचारधारा हमें काफी पसंद आई । खास कर शिक्षा और बेरोजगारी के बारे में जो प्रशांत किशोर पसीना बहा रहे हैं उनका सहयोग देने के लिए मैं जनसुराज पार्टी में महिला संगठन मोर्चा संभालने हेतु पार्टी को मजबूत करने के लिए आई हूं । अनिल साहू ने कहा कि 15 वर्ष हम लोग जंगल राज को भी देखा और 20 वर्ष जंगल राज के साथ-साथ प्रशासन का राज भी देखा । हम लोग के पास कोई विकल्प नहीं था लेकिन अब हम लोग के ब...