बिहारशरीफ, नवम्बर 10 -- हिलसा, निज प्रतिनिधि। पुलिस ने रविवार की देर शाम छापेमारी कर निशु कुमारी गोलीकांड मामले के एक फरार अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार ने बताया कि तीन सितंबर को रेड़ी गांव में गोतिया विवाद को लेकर हुई गोलीबारी में 16 वर्षीय निशु कुमारी गंभीर रूप से घायल हुई थी। जमीन विवाद सुभाष पासवान और अनिल पासवान के बीच बीते 20 वर्षों से चला आ रहा था। घटना के दिन अनिल अपने समर्थकों के साथ हरवे-हथियार से लैस होकर आया और अंधाधुंध फायरिंग कर दी। इसमें सुभाष पासवान की पुत्री निशु के पैर में दो गोलियां लग गईं। इसी मामले में दर्ज प्राथमिकी के आधार पर पुलिस ने फरार अभियुक्त उमेश पासवान के पुत्र सोनू कुमार को गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायालय में प्रस्तुत कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...