बागपत, जून 9 -- कस्बे के रेलवे रोड पर रविवार को निशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र भर से आए करीब 210 मरीजों को उपचार और दवाएं प्रदान की गईं। शिविर में डॉ. सारंग धामा की अगुवाई में डॉ. निधि और डॉ. रोहित ने सेवाएं दी। अधिकतर मरीज त्वचा रोग, एलर्जी और पेट संबंधी परेशानियों से पीड़ित पाए गए। चिकित्सकों ने गर्मी के मौसम में संक्रामक बीमारियों से बचाव के उपायों की जानकारी दी और विशेष रूप से त्वचा रोगों से बचने के लिए साफ-सफाई और खानपान में सावधानी बरतने की सलाह दी। चिकित्सकों की इस निस्वार्थ सेवा की स्थानीय लोगों ने सराहना की और जनहित में ऐसे शिविरों को लगातार आयोजित किए जाने पर बल दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...