शामली, अगस्त 3 -- शनिवार को पूर्वी यमुना नहर मनकामेश्वर महादेव मंदिर मार्ग पर समाजवादी व्यापार सभा के तत्वावधान में एक निशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रोफेसर सुधीर पवार के द्वारा फिता काटकर किया गया। व्यापार सभा के जिला उपाध्यक्ष डॉक्टर अक्षय मलिक ने बताया शिविर में सैकड़ों मरीजों ने अपना पंजीकरण कराकर निशुल्क जांच एवं इलाज की सुविधा प्राप्त की। इस चिकित्सा शिविर में स्थानीय होम्योपैथिक चिकित्सकों की एक टीम द्वारा सामान्य बीमारियों से लेकर पुरानी एवं जटिल समस्याओं की भी जांच की गई। और मरीजों को निशुल्क दवाइयां वितरित की गईं। शिविर का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों तक बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना रहा। शिविर में समाजवादी व्यापार सभा के जिला अध्यक्ष विपुल कुम...