हापुड़, फरवरी 17 -- सर्वोदय हॉस्पिटल ग्रेटर नोएडा, रोटरी क्लब हापुड़ सेंट्रल एवं श्री सनातन धर्म सभा के सहयोग से रविवार को सनातन धर्म सभा में निशुल्क हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें 155 लोगों की निशुल्क जांच की गई। निशुल्क परामर्श सामान्य चिकित्सक डा.शादाब, हड्डी एवं जोड़ो रोग विशेषज्ञ डा.शशि पाल, हृदय रोग विशेषज्ञ डा.मनीष द्वारा जांच की गई। निशुल्क जांच में ब्लड प्रेशर, कोलेस्ट्रॉल, थाइरॉएड, ब्लड शुगर, बीएमडी, वजन, कैल्शियम की जांच की गई। जिसमें रोटरी क्लब हापुड़ सेंट्रल के अध्यक्ष राजीव जिंदल, डा.अशोक ग्रोवर, डा.विकास बंसल, अनुज शर्मा, अमित वर्मा, कपिल अरोड़ा, सरजीत सिंह चावला, अशोक छारिया, डा. अजय कस्तूरी, राजेश नारंग, प्रिंस, पुष्पा, ज्योति, मंजू, आकाश करण, पंकज, राजकुमार शर्मा, सुमित अग्रवाल मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...