रुडकी, सितम्बर 8 -- उत्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन की ओर से लक्सर शाखा कार्यालय पर सोमवार को निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। सीएचसी के अधीक्षक डॉ. सईद रफी ने शिविर की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि हर स्वस्थ व्यक्ति को कम से कम तीन महीने में एक बार अपने स्वास्थ्य की जांच जरूर करानी चाहिए। रेलवे अस्पताल के डीएमओ विपिन कुमार ने बरसात के सीजन में होने वाली मौसमी बीमारियों से बचाव के जरूरी टिप्स दिए। इसके बाद लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई। शिविर आयोजक सुभान खान ने बताया कि शिविर में कुल 163 लोगों ने जांच कराई है। इनमें से 127 लोगों में जुकाम, खांसी, बुखार और त्वचा से संबंधित बीमारी पाई गई है। इन सभी को यूनियन की तरफ से मुफ्त दवा उपलब्ध कराई गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...