रुडकी, मार्च 2 -- वरिष्ठ नागरिक परिषद की ओर से रविवार को सिविल लाइंस स्थित देवाश्रम में मैक्स अस्पताल की डॉक्टरों की टीम के साथ निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। शिविर में वरिष्ठजनों का स्वास्थ्य जांचा गया। इस अवसर पर परिषद के अध्यक्ष विनोद शर्मा और सचिव डॉ विकास गोयल ने कहा परिषद की ओर से लगातार रुड़की को स्वस्थ नागरिक देने के उद्देश्य से विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम द्वारा निशुल्क जांच की जाती है। इसी क्रम में मैक्स अस्पताल की टीम में कार्डियोलॉजी निदेशक डॉ प्रीति शर्मा ने हृदयाघात से बचने के ट्रिप्स दिए और ह्रदयघात से कैसे बचा जा सकता है, इस संबंध में जानकारी दी। मेडिकल विशेषज्ञ डॉ तनूजा सैनी और आर्थोपेडिक डॉ नवीन ने भी शिविर में पहुंचे लोगों का स्वास्थ्य जांचा। शिविर का शुभारंभ मेयर अनीता अग्रवाल ने किया। उन्होंने आश्वासन दिया कि शीघ्र ह...