कन्नौज, दिसम्बर 27 -- अमोलर। इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के तत्वावधान में ग्राम ढिपारा में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में मरीजों को उपचार के साथ ही कंबल वितरण किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सोसाइटी के महासचिव रामानंद कटियार ने किया। उन्होंने जरूरतमंदों को कंबल भी वितरित किए। कैम्प में ग्रामीणों का नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। ठंड से बचाव के लिए जरूरतमंद लोगों को कंबल प्रदान किए गए। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम ग्रामीण क्षेत्रों के लिए अत्यंत लाभकारी हैं। उन्होंने लोगों से भीषण ठंड से बचाव हेतु आवश्यक सावधानियां बरतने की अपील की। कार्यक्रम में डॉ. सरित द्विवेदी, डॉ. जितेन्द्र, रामाधार राजपूत, जीवालाल, ब्रह्मानंद, साहिल पटेल आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...