टिहरी, जून 1 -- जुनून चैरिटेबल सोसायटी नोएडा, नागरिक मंच, टीएचडीसी और गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की संयुक्त पहल पर बौराड़ी स्थित गुरुद्वारा परिसर में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन नागरिक मंच के अध्यक्ष सुंदर लाल उनियाल ने किया। उन्होंने कहा कि मंच द्वारा लगातार जनहित में स्वास्थ्य, शिक्षा और सामाजिक कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। शिविर में एक हजार से अधिक लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, जिसमें लिपिड प्रोफाइल, शुगर, बीपी, लीवर टेस्ट, ईसीजी, एंडोस्कोपी, हड्डी व फेफड़ों की जांच की गई। मरीजों को 3 से 4 महीने तक की दवाएं भी निःशुल्क प्रदान की गईं। जुनून चैरिटेबल सोसायटी की अध्यक्ष डॉ. जीसी वैष्णव ने बताया कि शिविर में शुगर, बीपी और यूरिक एसिड से संबंधित मरीजों की संख्या अधिक रही। उन्होंने लोगों को खानपान में ...