बुलंदशहर, दिसम्बर 20 -- बुलंदशहर, संवाददाता। डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के सभागार में शनिवार को मानुष जेपी हॉस्पिटल की ओर से निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट सुमन कुमार सिंह राघव एवं महासचिव एडवोकेट अमित चौहान ने किया। इस दौरान अनुभवी डॉक्टरों की टीम ने अधिवक्ताओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया। शिविर में डॉ. रामकमल चौधरी, डॉ. अमित कुमार, डॉ. करन कॉल, डॉ. महिमा भाटी सहित प्रबंधक टीम से मानवेन्द्र सिंह मौजूद रहे। शिविर में डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के सम्मानित सदस्यों ने अपने-अपने स्वास्थ्य की जांच कराई। इस अवसर पर मानुष जेपी हॉस्पिटल के चीफ कर्नल डॉ. आरके चौधरी ने बताया कि डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के नाम से आने वाले सभी अधिवक्ताओं को अस्पताल में उपचार व जांच पर 12 प्रत...