चम्पावत, अप्रैल 23 -- चम्पावत, संवाददाता। पेंशनर्स संगठन ने अस्पताल में ओपीडी और पैथोलॉजी में निशुल्क जांच सुविधा देने की मांग की है। इस संबंध में उन्होंने जिला प्रशासन को ज्ञापन दिया है। बुधवार को गवर्नमेंट पेंशनर्स ऑर्गनाइजेशन के जिलाध्यक्ष हयात सिंह तड़ागी के नेतृत्व में पेंशनर्स ने कलक्ट्रेट में ज्ञापन दिया। उन्होंने पेंशनर्स से जुड़ी समस्याओं के निस्तारण के लिए जिला स्तर पर डीएम की अध्यक्षता में समिति गठित करने की मांग की। उन्होंने कहा कि कहा कि गोल्डन कार्ड योजना में जुलाई 2024 व जनवरी 2025 में निशुल्क जांच का निर्णय लिया गया था। लेकिन इसका शासनादेश अब तक जारी नहीं हुआ है। उन्होंने गोल्डन कार्ड कटौती की धनराशि के रखरखाव निदेशक कोषागार के नियंत्रण में रखने, सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार सभी सरकारी व निजी अस्पतालों में उपचार का आदेश जार...