गोपालगंज, नवम्बर 10 -- गोपालगंज, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर के पोस्ट ऑफिस चौक पर रविवार की सुबह में लायंस क्लब गोपालगंज द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रूप में राहगीरों में मधुमेह की पहचान करने के लिए ब्लड की रैंडम जांच की गयी। जांच में 50 से अधिक लोग मधुमेह रोगी पाए गए। क्लब के अध्यक्ष डॉ. सुनील कुमार ने बताया कि राहगीरों, सफाई कर्मियों, फेरिवालों और मॉर्निंग वॉकर्स की मधुमेह जांच की गयी। जिसमें कई लोगों का ब्लड शुगर 200 से अधिक पाया गया। 90 वर्षीय वृद्ध परशुराम राय का ब्लड शुगर फास्टिंग 82 था, जो एक मिसा है। वहीं, 43 वर्षीय महबूब हुसैन का फास्टिंग ब्लड शुगर 272 पाया गया। यह चिंताजनक है। सभी लोगों को उचित परामर्श दिए गए। इस मौके पर टेल ट्विस्टर लायन कुमार हर्षवर्धन साहब ने कहा कि मधुमेह एक गंभीर बीमारी...