मेरठ, दिसम्बर 22 -- सरधना। रविवार को पालिका परिसर में हेल्थ मेगा कैंप हुआ जिसका 70 से अधिक मरीजों ने लाभ उठाया। कैंप का उद्देश्य आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना एवं शुगर, बीपी व हृदय रोगों जैसी गंभीर बीमारियों की समय रहते पहचान करना रहा। कैंप में प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. मोहम्मद शाकिर द्वारा मरीजों की जांच कर उचित चिकित्सकीय परामर्श दिया गया। कैंप में फुल बॉडी चेकअप, ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर (बीपी), हृदय संबंधी जांच सहित अन्य आवश्यक परीक्षण किए गए। कैंप का शुभारंभ पूर्व चेयरमैन निजाम अंसारी ने किया। इस मौके पर अली शाह, हाजी अकरम, अशरफ राणा, खालिद अंसारी, ललित गुज्जर, शाहवेज अंसारी, सलीम अंसारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...