कन्नौज, नवम्बर 14 -- फोटो 2-मधुमेह की जांच करते डॉ.विभांशू चतुर्वेदी। -विश्व मधुमेह दिवस पर आयोजित हुआ कार्यक्रम छिबरामऊ, संवाददाता। नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीएचसी पर निशुल्क मधुमेह स्क्रीनिंग और जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया, जहां उनकी मधुमेह जांच की गई और आवश्यक दवाएं वितरित की गईं। कैंप का उद्देश्य मधुमेह के प्रति जागरूकता बढ़ाना और समय पर निदान व उपचार को प्रोत्साहित करना था। कैंप में एनसीडी सेल के नोडल अधिकारी डॉ.विभांशू चतुर्वेदी के नेतृत्व में स्वास्थ्य कर्मियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनके सहयोगी एनसीडी सेल के काउंसलर महेंद्र सिंह, स्टाफ नर्स ज्योति सहित अन्य स्टाफ सदस्यों ने मरीजों की जांच और परामर्श में सहयोग किया। कैंप के दौरान लोगों को मधुमेह के लक्षण, रोकथाम और जी...