गंगापार, नवम्बर 9 -- मांडा कृषि गोदाम में गेहूं का बीज खत्म है, जो सोमवार तक उपलब्ध होने की संभावना है। सरसों के निशुल्क बीज के लिए किसान रजिस्ट्रेशन करा लें, ताकि उनको सरसों का बीज उपलब्ध कराया जा सके। उक्त जानकारी कृषि गोदाम प्रभारी मांडा धर्मेंद्र कुमार ने दी कि इस समय हालांकि किसानों को गेहूं के बीज की बोआई के लिए बेहद जरुरत है, लेकिन गोदाम में फिलहाल गेहूं का बीज उपलब्ध नहीं है। सोमवार रात तक गोदाम में गेहूं का बीज उपलब्ध होने की संभावना है। रविवार को गोदाम में सरसों, चना, मटर, मसूर के बीज उपलब्ध रहे। गोदाम प्रभारी ने बताया कि सरसों के निशुल्क बीज के लिए किसान रजिस्ट्रेशन करा लें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...