हाथरस, नवम्बर 3 -- हाथरस। सब्जी की खेती करने के लिए उद्यान विभाग द्वारा टमाटर, मिर्च, फूलगोभी व प्याज आदि का बीज निशुल्क वितरण किया जा रहा है। इसके लिए किसान ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए किसानों को आवश्यक दस्तावेज जमा करने होंगे। जिसके बाद किसानों को पहले आओ पहले पाओ के आधार पर बीज वितरण किया जाएगा। उद्यान विभाग में अधिकारी रवींद्र सिंह ने सब्जी के निशुल्क बीज वितरण के बारे में बताया कि किसानों को आवेदन करने के बाद पहले आओ पहले पाओ के आधार पर विभाग की तरफ से मिर्च, टमाटर, पत्ता गोभी, लहसुन के साथ अन्य सब्जियों के बीज का वितरण किया जाएगा। बीज लेने के लिए किसान ऑफलाइन और ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते है। इसमें किसानों को रजिट्रेशन के लिए आवश्यक दस्तावेजों में कार्यालय आकर आधार कार्ड, एक फोटो, खतौनी, बैंक पासबु...