विकासनगर, जुलाई 11 -- श्री सत्य साईं सेवा समिति ओली चकराता के तत्वावधान में विवेकानंद हॉस्पिटल की ओर से एक दिवसीय निशुल्क शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 75 लोगों की आंखों की जांच कर दवाई वितरित की गई। इस दौरान 16 लोगों में मोतियाबिंद पाया गया। जिसमें से छह लोगों को ऑपरेशन के लिए विवेकानंद अस्पताल देहरादून ले जाया गया। कुछ लोगों को नजर के चश्मे का नंबर दिया गया। जिनमें श्री सत्य साईं सेवा समिति की ओर से निशुल्क चश्मे दिए जाएंगे। नेत्र विशेषज्ञ डॉ. गौरव भट्ट व समिति के संयोजक सूरज प्रकाश कॉल ने सभी लोगों से अपील की है कि अपनी आंखों का विशेष ध्यान रखें। आंखों को साफ पानी से धोएं। समय पर अपने नजदीकी अस्पताल में आंखों का चेकअप कराएं। इस मौके पर डॉ. आजाद सिंह और समिति के लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...