विकासनगर, मार्च 9 -- श्री सत्य साईं सेवा समिति ओली चकराता के तत्वावधान में विवेकानंद अस्पताल देहरादून द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चकराता में एक दिवसीय निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 46 लोगों की आंखों की जांच कर दवा वितरित की गई। दस रोगियों को ऑपरेशन के लिए भेजा गया। शिविर में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. गौरव भट्ट ने 46 लोगों की आंखों की जांच की। 10 लोगों की आंखों में मोतियाबिंद पाया गया। जिन्हें ऑपरेशन के लिए विवेकानंद हॉस्पिटल देहरादून ले जाया गया है। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए श्री सत्य साईं सेवा समिति के संयोजक सूरज प्रकाश कौल ने शिविर में सहयोग के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चकराता के चिकित्सकों व स्टाफ का आभार प्रकट करते हुए कहा कि लोगों को अपनी आंखों का विशेष ध्यान रखने की बात कही। कहा कि समिति इस तरह के कैं...