हरिद्वार, फरवरी 15 -- हरिद्वार। बहादराबाद के हंस अस्पताल में निशुल्क नाक, कान, गला रोग चिकित्सा शिविर के पहले दिन 387 मरीजों ने लाभ उठाया। डॉ. सुदीप ने नाक कान गले के मरीजों स्वास्थ्य लाभ दिया। इसके साथ ही 205 मरीजों की सुनाई की जांच, एक्स रे और निशुल्क खून की जांच की गयी। शिविर में 47 मरीजों को कान में पर्दे में छेद के ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया गया है। इनका उपचार शिविर के बाद किया जाएगा। प्रशासनिक अधिकारी शालिनी चौहान ने बताया है कि हंस अस्पताल की ओर से यह शिविर मरीजों को निशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए आयोजित किया गया है, जो रविवार तक रहेगा। शिविर में परामर्श, एक्स रे, खून की जांच दवाइयां निःशुल्क दी जा रही हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...