धनबाद, मई 11 -- धनबाद धनबाद केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने आविष्कार डायग्नोसिस सेंटर के सहयोग से नि:शुल्क फेफड़ों की जांच शिविर का आयोजन किया गया। आविष्कार डायग्नोसिस सेंटर में आयोजित इस शिविर में 36 लोगों की पीएफटी (पल्मोनरी फंक्शन टेस्ट) जांच की गई। नारायणा हॉस्पिटल हावड़ा के पल्मोनोलॉजिस्ट डॉ संदीप जैन ने लोगों की जांच की। कार्यक्रम में एसोसिएशन के अध्यक्ष ललित अग्रवाल, सचिव धीरज दास, कोषाध्यक्ष विकास अग्रवाल और उपाध्यक्ष देवेन तिवारी समेत कई सदस्य उपस्थित रहे। बताया कि इस पहल का उद्देश्य लोगों को श्वसन संबंधी रोगों के प्रति जागरूक करना और समय रहते निदान उपलब्ध कराना है। आगे भी इस तरह के आयोजित किए जाते रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...