आगरा, मई 14 -- रोटरी क्लब ऑफ आगरा की ओर से बुधवार को होली पब्लिक जूनियर कॉलेज में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 600 विद्यार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। अध्यक्ष नम्रता पनिकर ने बताया कि रोटरी क्लब नियमित रूप से विभिन्न विद्यालयों में स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर रहा है। उन्होंने कहा कि बच्चों के प्रारंभिक स्वास्थ्य परीक्षण से कई गंभीर बीमारियों का समय पर पता लगाया जा सकता है। विद्यालय की प्राचार्य सोनिका चौहान ने रोटरी क्लब ऑफ आगरा का आभार व्यक्त किया। व्यवस्थाएं ज्योति शर्मा ने संभाली। डॉ. हेमंत बंसल, डॉ. ईशान यादव, डॉ. विपुल अरोड़ा, डॉ. स्वप्निल पांडे प्रमुख रूप से शामिल रहे। इस दौरान राजीव लोचन भारद्वाज, प्रदीप मित्तल, शैलेन्द्र नाथ शर्मा, तुलिका बंसल, शालिनी अग्रवाल, मनोज आर. कुमार आदि ने सहयोग किया।

हिंदी हिन्दुस्तान...