औरैया, दिसम्बर 4 -- स्थानीय रामकृष्ण नगर स्थित अवतार क्लीनिक में गुरुवार को समाजसेवी रामअवतार शर्मा की पुण्यतिथि पर नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया, जिसमें गरीबों और जरूरतमंदों का मुफ्त उपचार किया गया। शिविर में करीब डेढ़ सैकड़ा मरीजों की जांच की गई और उन्हें आवश्यक दवाइयाँ उपलब्ध कराई गईं। शिविर में सबसे अधिक मरीज श्वास संबंधी समस्याओं और जोड़ों के दर्द से परेशान पाए गए। इसके अलावा खांसी, जुकाम, बुखार और सिरदर्द के मरीज भी बड़ी संख्या में पहुंचे। शिविर की शुरुआत समाजसेवी रामअवतार शर्मा के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि देने के साथ हुई। समाजसेवी के ज्येष्ठ पुत्र और युवा चिकित्सक डॉ. ए. कुमार शर्मा ने बताया कि उनके पिता ने जीवन भर गरीब और बेसहारा लोगों को नि:स्वार्थ चिकित्सा सेवा प्रदान की। उन्होंने कहा कि वह पिता के इसी उद...