विकासनगर, जून 8 -- श्री सत्य साईं सेवा समिति ग्राम ओली चकराता के तत्वावधान में रविवार को विवेकानंद हॉस्पिटल देहरादून के सहयोग से एक दिवसीय निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन समुदाय स्वास्थ्य केंद्र चकराता में किया गया। जिसमें लोगों की आंखों की जांच कर दवाई वितरित की गई। जांच में 13 लोगों को मोतियाबिंद पाया गया, जिसमें से छह लोगों को निशुल्क ऑपरेशन के लिए चिकित्सालय के वाहन द्वारा विवेकानंद हॉस्पिटल देहरादून भेजा गया। 50 लोगों की आंखों की जांच कर निशुल्क दवाई वितरित की गई। इस मौके पर श्री सत्य साईं सेवा समिति की बाल विकास को ऑर्डिनेटर सूरज प्रकाश कौल, डॉ. गौरव भट्ट, शीशपाल नेगी, नंदलाल खन्ना, डॉ. आजाद सिंह, नर्स वीना आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...