बुलंदशहर, दिसम्बर 9 -- मंगलवार को महात्मा गांधी इंटर कॉलेज गेसूपुर में ओम आयुर्वेद आई केयर सेंटर गुरुग्राम के तत्वावधान में निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर का आयोजन किया गया।शिविर का शुभारम्भ विधायक लक्ष्मीराज सिंह द्वारा फीता काटकर किया गया। विशिष्ट अतिथि मोहित गुप्ता के द्वारा विधायक का स्वागत किया गया। डॉ. दीपांशु चौहान, डॉ. अजीत चौधरी एवं उनकी टीम द्वारा बच्चों के नेत्र की जाँच की गई। नीतीश कुमार, चंदन कुमार, दीपक भाटिया टेक्नीशियन द्वारा आधुनिक उपकरणों से जांच की गई।अध्यक्षता विद्यालय समिति के सचिव मन विनीत गुप्ता ने की । संचालन योगेंद्र कुमार शर्मा ने किया। प्रधानाचार्य शशिकांत शर्मा ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर विद्यालय के संपूर्ण स्टाफ ने भी अपना पूर्ण सहयोग किया। --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...