अमरोहा, दिसम्बर 10 -- मंगलवार को जन आवाज फाउंडेशन के संयोजन में आजाद रोड स्थित एक होटल में निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शुभारंभ फाउंडेशन अध्यक्ष शुऐब चौधरी ने किया। सुबह दस बजे से दोपहर दो बजे तक शिविर में 100 से अधिक लोगों की आंखों की जांच की गई। इस दौरान 73 लोगों को निशुल्क चश्मा वितरित किया गया जबकि 12 लोगों को ऑपरेशन के लिए बरेली भेजा गया। चिकित्सकों ने लोगों को कड़ी धूप और धूल से आंखों को बचाने, नियमित रूप से साफ-सफाई करने व किसी भी दिक्कत पर तुरंत जांच कराने की सलाह दी। मोबाइल का कम से कम उपयोग करने का भी सुझाव दिया। इस दौरान सुनील गुप्ता, मुआज सिद्दीकी, अजमल सिद्दीकी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...