विकासनगर, जून 8 -- नगर पंचायत सेलाकुई की ओर से सुभारती अस्पताल व ईस्ट अफ्रीकन दवा कंपनी के सहयोग से निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का नगर के 95 लोगों ने लाभ उठाया। इस दौरान दांत, ब्लड शुगर, बीपी आदि जांचें शामिल थी। शिविर का नगर पंचायत अध्यक्ष सुमित चौधरी ने शुभारंभ किया। कहा कि इस प्रकार के शिविर नगर पंचायत आगे भी लगाता रहेगा। जिसे नगरवासियों की स्वास्थ्य जांच हो सके और उन्हें भटकना न पड़े। इस दौरान सुभारती अस्पताल और ईस्ट इंडियान दवा कंपनी की ओर से निशुल्क दवाओं का भी वितरण किया। शिविर में सुभारती हॉस्पिटल के मार्केटिंग हेड डॉ. प्रशांत कुमार भटनागर, जनरल फिजिशियन डॉ. वीडी सेमवाल, ईएनटी डॉ. इशांत चौधरी, डेंटल डॉक्टर अपर्णा, डॉ. आकांक्षा, डॉ. शारदा, डॉ. जसमान, ममता और अनीता व ईस्ट अफ्रीकन कंपनी से मैनेजर कपिल राठी, विनय ...