औरंगाबाद, अप्रैल 24 -- औरंगाबाद में गांधी मैदान में बुधवार की रात आर्यन महाजन नाट्य परिषद के द्वारा निशुल्क विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह नौवां निशुल्क विवाह कार्यक्रम था जिसमें कुल 19 जोड़ों की शादी कराई गई। इसका उद्घाटन पूर्व एमएलसी राजन सिंह, लोजपा नेता डा. प्रकाश चंद्रा, नगर परिषद के मुख्य पार्षद उदय गुप्ता, रेड क्रॉस के अध्यक्ष सतीश कुमार सिंह, लोजपा जिलाध्यक्ष चंद्रभूषण सिंह उर्फ सोनू सिंह सहित अन्य लोगों ने दीप जलाकर किया। अतिथियों ने इस आयोजन की सराहना की। कहा कि कई ऐसे परिवार हैं जो अपने बेटियों की शादी धूमधाम से नहीं कर पाते हैं। इसका मुख्य कारण पैसों की कमी होना है। संस्था के अध्यक्ष राहुल राज ने बताया कि पूर्व में महाजन नाट्य परिषद के नाम से यह संस्था संचालित थी लेकिन 21 वर्ष पहले इसे आर्यन महाजन नाट्य परिषद नाम दिया ग...