पौड़ी, अगस्त 26 -- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी की ओर से वन विलेज वन प्रो-बोनो अभियान के तहत तीन दिवसीय वर्चुअल प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरूआत की गई। इस दौरान सिविल जज सीनियर डिवीजन एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नाजिश कलीम ने सभी प्रो-बोनो अधिकार मित्रों एवं प्राविधिक स्वयंसेवकों को विधिक सेवा संस्थाओं की निशुल्क विधिक सेवाओं और सहायता की जानकारी दी। इसके अलावा प्रशिक्षण में अधिकार मित्रों को उनके कर्तव्यों व जिम्मेदारियों से अवगत कराया गया। इस मौके पर चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल कमल प्रसाद बमराडा, असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस काउंसिल विनोद कुमार, रिटेनर अधिवक्ता कुसुम नेगी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...