रुडकी, सितम्बर 7 -- सिविल लाइंस स्थित देव आश्रम में रोटरी क्लब रुड़की द्वारा रविवार को निःशुल्क योग एवं थैरेपी डेमो शिविर का शुभारंभ किया गया। शिविर 13 सितम्बर तक चलेगा। अध्यक्ष रीना नैथानी ने बताया कि योगाभ्यास के साथ-साथ मर्मा थैरेपी, एक्यूप्रेशर, सुजोक एवं कपिंग थेरेपी जैसी पद्धतियों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। यह पहल आम जनता के लिए निःशुल्क एवं सभी के लिए खुली है। जिसका उद्देश्य लोगों को शारीरिक स्वास्थ्य, मानसिक शांति और समग्र कल्याण की दिशा में प्रेरित करना है। इस अवसर पर समाजसेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान हेतु डॉ रवि जैन को सम्मानित किया गया। योग शिविर के दौरान आयोजित यह सम्मान समारोह कार्यक्रम का विशेष आकर्षण रहा। शिविर का संचालन डॉ अरुण त्यागी ने किया। इस अवसर पर सदस्यों में पूर्व सहायक गवर्नर सुभाष सरीन, सचिव निधि शांडिल्...