उरई, दिसम्बर 21 -- माधौगढ़। डॉ. जवाहर लाल रोहतगी स्मारक नेत्र चिकित्सालय द्वारा रविवार को निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसमें 21 मरीजों के आंखों की जांच की गई। जिला अंधता निवारण समिति के सौजन्य से पंचायत घर धमना के परिसर पर निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया। इसमें डॉ. सर्वेश कुमार ने मरीजों के आंखों की जांच की। मोतियाबिंद वालों को आपरेशन की सलाह दी। वहीं आंख में खुजली होने पर दवा दी गई। डॉक्टर ने बताया कि दो मरीजों में सुगर अधिक होने पर सुगर कम करने की सलाह दी गई। कमजोर नजर के लिए चश्में बनवाने के लिए कहा गया। मुन्नी देवी, मालती देवी, शिवनारायण, श्रीप्रकाश आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...