गोरखपुर, फरवरी 10 -- गोरखपुर। मुख्य संवाददाता दलहन और तिलहन की खेती में उत्तर प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार की कोशिशों से एक बार गोरखपुर मण्डल में दलहन की खेती की ओर किसानों की रुझान बढ़ी है। किसानों को निशुल्क उपलब्ध कराए जा रहे दलहन तिलहन के उन्नत बीज के निशुल्क वितरित मिनी किट के कारण भी दिलचस्पी बढ़र है। दूसरे बाजार में पिछले कुछ वर्षो से दाल की बढ़ती कीमतों ने भी किसानों को दबाव बढ़ाया है। मौजूदा रबी सीजन 2024-25 में सभी फसलों का आच्छादन जहां गोरखपुर मण्डल में कुछ 711175 हेक्टेयर है। वहीं, इनमें दहलन 23248 हेक्टेयर है जिनमें चना, मटर और मसूर की फसल खेतों में लगी हुई है। हालांकि यह आंकड़ों में ज्यादा नहीं दिखता लेकिन यह आच्छादन शासन स्तर पर निर्धारित लक्ष्य से 102 फीसदी ज्यादा है। पिछले कुछ सालो...