गोरखपुर, अगस्त 10 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। रक्षाबंधन पर्व पर शनिवार को महिलाओं के लिए चल रही निशुल्क बस सेवा का बड़े पैमाने पर लाभ उठाया गया। रोडवेज परिसर में बस आते ही यात्रियों की भीड़ दरवाजे पर उमड़ पड़ रही थी। कई बार अफरातफरी की स्थिति बनने पर अधिकारियों और कर्मचारियों को लाइन बनवाकर महिलाओं को चढ़ाना पड़ा। बसों की संख्या पर्याप्त थी, फिर भी यात्रियों की भारी भीड़ के कारण धक्का-मुक्की की नौबत आ गई। लखनऊ और प्रयागराज रूट पर अपेक्षाकृत कम भीड़ देखते हुए वहां की बसों को देवरिया, महाराजगंज, पडरौना, तमकुही जैसे रूटों पर भेजा गया, जिससे लंबी दूरी के कुछ यात्रियों को थोड़ी देर इंतजार करना पड़ा। यात्री किरण ने बताया कि कई बार उन्हें घंटों बस का इंतजार करना पड़ा, जिससे असुविधा हुई। देवरिया, रुद्रपुर, महराजगंज, सोनौली, वाराणसी, प्रयागराज, लखन...