गोरखपुर, अगस्त 9 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। रक्षाबंधन के अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से बहनों को उपहार स्वरूप दी गई निशुल्क बस यात्रा सुविधा का लाभ शुक्रवार को हजारों महिलाओं ने उठाया। सुबह छह बजे से ही रोडवेज बस स्टेशनों पर महिलाओं की भीड़ उमड़ने लगी। विशेषकर तमकुही, पडरौना, महराजगंज और देवरिया की ओर जाने वाली बसों में खासी भीड़ देखी गई। परिवहन विभाग के क्षेत्रीय प्रबंधक लव कुमार सिंह स्वयं टीम के साथ मौके पर मौजूद रहे। उन्होंने भीड़ वाले रूट पर राहत देने के लिए बस्ती, कौड़ीराम आदि रूट की बसों का डायवर्जन कर उन्हें भीड़ वाले क्षेत्रों में भेजा। कुशीनगर से गोरखपुर आई स्वाति ने कहा कि सरकार ने हमें एक दिन का तोहफा दिया है, यह हमारे लिए कम नहीं। यहां तक कि साथ में एक पुरुष का टिकट भी नहीं लग रहा है, यह और भी सराहनीय है। तमकुही जा रही र...